लोकसभा चुनाव:
कभी थे CM पद के दावेदार, अब सांसदी टिकट के लिए वेटिंग लिस्ट में...
उत्तर प्रदेश में कभी मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे वरुण गांधी इन दिनों सुर्खियों में हैं.
यूपी के सियासी गलियारों में उनको लेकर 2 तरह की खबरें चल रही है.
इनमें पहली खबर उन्हें बीजेपी से टिकट मिलेगी या नहीं, तो दूसरी खबर उनके चुनाव लड़ने पर है.
यूपी में बीजेपी ने 51 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन लिस्ट में अब तक वरुण गांधी का नाम नहीं आया है.
वरुण पीलीभीत से
सांसद
हैं. कहा जा रहा है कि वरुण की वजह से ही उनकी मां मेनका का भी टिकट फंसा हुआ है.
2004 के बाद से यह पहली बार है जब वरुण और उनकी मां मेनका गांधी के टिकट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
2009 और 2014 में दोनों के नाम की घोषणा बीजेपी ने चुनाव से बहुत पहले ही कर दी थी.
2009 में मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला की सख्त टिप्पणी के बावजूद बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट नहीं काटा था.
पार्टी ने उस वक्त वरुण के बचाव के लिए स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. हालांकि, 15 साल बाद हालात पूरे तरह से बदले नजर आ रहे हैं.
क्या जेल से चलेगी दिल्ली सरकार: कब, कैसे और कौन कर सकता है केजरीवाल से मुलाकात…
Learn more