London Fashion Week: विदेशी धरती में राजस्थानी विरासत की झलक, देखिये सोनम कपूर का यूनिक लुक...

सोनम कपूर ने लंदन फैशन वीक में अपनी ड्रेस से राजस्थान की दरोहर को परफेक्ट अंदाज में फ्लांट किया.

इवेंट में एक्ट्रेस की आउटफिट और इस यूनिक आइडिया की खूब तारीफ हो रही है.

विदेशी धरती में अदाकारा ने अपने आउटफिट, ज्वेलरी और मेकअप से इस कदर अपना जादू चलाया कि सोनम कपूर ही महफिल की जान बन गईं.

लंदन में उन्होंने अपने इस परफेक्ट ड्रेस कई विदेशियों को भी मात दी है.

सोनम कपूर ने अपनी ड्रेस के जरिए राजस्थान की धरोहर को बखूबी दुनिया के सामने पेश किया है.

एक्ट्रेस की ड्रेस में राजस्थान के स्टेट बर्ड गोडावण की एंब्रॉयडरी की हुई है.

राजस्थान के इस राज्य पक्षी की जनसंख्या 100 से 173 होने की खुशी में सोनम कपूर ने अपने इस यूनिक आउटफिट के जरिए इस खास मोमेंट को सेलिब्रेट किया है.

सोनम कपूर ने फैशन वीक में एर्डम फैशन ब्रांड के कपड़ो के जरिए राजस्थान के कल्चर को बखूबी हाइलाइट किया है.

Tripti Dimri के घर आया नया मेहमान, एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट