अगर आपको भी है दिनभर जूड़ा बना के रखने की आदत, तो जान ले इसके नुकसान
जूड़ा करने से बालों की ग्रोथ कम हो जाती है.
जूड़े के कारण हर समय बाल मुड़े हुए रहते हैं, जिससे बाल खिंचते हैं और कमजोर होते जाते हैं.
हर समय जूड़ा बना कर रहने से सिर पर एक ही जगह पर दबाव पड़ता रहता है, जिससे सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है.
लगातार खींच कर जूड़ा बांधने से सामने से हेयरलाइन पीछे खिसक सकती है, फोरहेड चौड़ा दिखता है
लंबे समय तक जूड़ा बना कर काम करने से पसीना और धूल मिट्टी जूड़े में ट्रैप हो जाते हैं
लगातार जूड़ा बनाने से उतनी एरिया में ऑयल का सिक्रीशन बढ़ जाता है. इससे स्कैल्प ऑयली हो जाता है
अगर आप रोज जूड़ा बनाती हैं, तो बाल का शेप वैसा ही हो जाता है.
अगर आपको भी है दिनभर जूड़ा बना के रखने की आदत, तो जान लें लंबे समय तक जूड़ा रखने के नुकसान …
READ MORE
Learn more