longest Train: दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन... डिब्बे गिनते-गिनते छूट जाएंगे पसीने
आज के दौर में अधिकांश लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है और उस ट्रेन में कितने कोच लगे हुए है.
द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन है.
यह ट्रेन जून 2001 में चलाई गई थी और इसकी लंबाई करीब 4.6 मील यानी 7.353 किमी थी.
यह दुनिया के इतिहास की अब तक की सबसे लंबी ट्रेन थी. पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के पीलबारा इलाके में बीएचपी की अपनी प्राइवेट रेल लाइन है. इसे माउंट न्यूमैन रेलवे कहा जाता है.
इस रेल नेटवर्क को आयरन ओर यानी लौह अयस्क के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है.
द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन 7.3 किमी लंबी थी. ये लंबी रेलगाड़ी के साथ दुनिया की सबसे लंबी और भारी मालगाड़ी थी. इस ट्रेन में 682 डिब्ल लगे थे
WWE की सबसे खतरनाक महिला रेसलर, रिंग में देख अच्छे-अच्छों के छूट जाते है पसीने