दिन में यहां विराजते हैं भगवान राम, शाम को शयन के लिए चले जाते हैं अयोध्या, जानिए रोचक मान्यता

मध्य प्रदेश की ओरछा नगरी जहां भगवान राम राजा के रूप में विराजमान हैं.

मान्यता है कि भगवान राम के दो निवास हैं, वे दिन में ओरछा में राजा राम की रूप में रहते हैं और फिर शयन के लिए अयोध्या जाते हैं.

भगवान की संध्या आरती के बाद ज्योति को मंदिर के पास ही स्थित पाताली हनुमान मंदिर पर ले जाया जाता है.

इसी ज्योति को भगवान राम का रूप माना जाता है, यहां से हनुमान जी उन्हें शयन के लिए अयोध्या ले जाते हैं.1

ओरछा से जुड़ी मान्यता है कि संवत 1631 में ओरछा की महारानी कुंवर गणेश अयोध्या से भगवान प्रभु श्री राम को पुश्य नक्षत्र में पैदल चलकर लाई थीं.

इसके बाद यहां के राजा मधुकर शाह ने भगवान श्री राम का राज्याभिषेक कर उनको अपनी सत्ता सौंप दी थी. उसके बाद से यहां के राजा राम राजा सरकार कहलाने लगे.