उत्तर प्रदेश के इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण ने किया था विश्राम...

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा धाम स्थित है, जहां हर दिन हजारों कृष्ण और शिव भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं

यहां भक्तों की हर मुराद पूरी होती है.

यह पवित्र धाम अलीगढ़ के ताजपुर-रसूलपुर में खैर रोड पर खेरेश्वर मंदिर स्थित है

 इस मंदिर इतिहास द्वापर काल से जुड़ा हुआ है.

कहा जाता है कि उस दौरान यह एक टीला हुआ करता था और रात के यहां श्रीकृष्‍ण ने अपने बड़े भाई दाऊजी के साथ विश्राम किया था

खेरेश्वर धाम में स्थापित शिवलिंग का दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है। खासकर, सावन और महाशिवरात्रि के समय

Vat Purnima Vrat 2024 : सुहागिन महिलाओं के लिए वट पूर्णिमा बेहद खास, निर्जला व्रत से टलता है पति पर अकाल मृत्यु का खतरा…