(20 मार्च – 20 अप्रैल)

प्रेमी अपने दिल की बात साझा करेंगे. मूड रोमांटिक रहेगा.शादीशुदा जोड़े कहीं घूमने जा सकते हैं. अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कुछ नया करें.

(20 अप्रैल – 21 मई)

प्रेमी युगल आज खुश रहेंगे. आपका पार्टनर बेहद खूबसूरत नजर आएगा. प्रेमी की ओर से कुछ उपहार मिल सकता है.शादीशुदा लोगों के बीच रोमांस बना रहेगा.

(21 मई – 21 जून)

अगर किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं तो अपनी भावनाओं पर नियत्रण रखें और धीरे धीरे कदम बढ़ाएं, ज़रूर सफलता मिलेगी.

(21 जून – 23 जुलाई)

लव पार्टनर का व्यवहार काफी प्रभावित करेगा.ऑफिस में साथ काम करने वाले एक दूसरे के करीब आएंगे. आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा। दंपत्तियों के बीच कुछ समस्या हो सकती है.

(23 जुलाई – 23 अगस्त)

प्रेमियों के लिए आज अच्छा दिन होगा.प्यार भरी बातें होंगी। लव पार्टनर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे. दांपत्य संबंधों में मधुरता आएगी. वाहन आदि पर खर्च हो सकता है

(23 अगस्त – 23 सितम्बर)

प्रेम संबंध में परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार के साथ मूवी या डिनर प्लान कर सकते हैं. रिश्ते को ठीक करने में मुश्किलें आ सकती हैं, प्रेम संबंध मजबूत होंगे

(23 सितम्बर- 23 अक्टूबर)

किसी पुराने मित्र से विवाह तय हो सकता है, प्रेमी के साथ रोमांस के कई मौके मिलेंगे, साथ घूमने का प्लान बन सकता है, विवाहित जोड़े का दिन परिवार या परिवार नियोजन में व्यतीत होगा.

(23 अक्टूबर – 22 नवम्बर)

आकर्षक होने के साथ साथ प्यार की अभिव्यक्ति भी ज़रूरी हैं इसलिए आज अपने प्रेमी को कोई सरप्राइज देना न भूले.

(22 नवम्बर – 22 दिसम्बर)

आज प्रेमी किसी दूसरे स्थान पर जाने के कारण मुलाकात नहीं कर पाएंगे। भावनाओं को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें। नए प्रेमी बेहद खुश रहेंगे।

(22 दिसम्बर – 20 जनवरी)

लव पार्टनर से मुलाकात से बेहद खुश रहेंगे. प्रेमी के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं. शादीशुदा जातकों के रिश्ते में मधुरता आएगी. दाम्पत्य सुखी रहेगा.

(20 जनवरी – 19 फ़रवरी)

जीवनसाथी के साथ रोमांटिक रहेंगे. लव पार्टनर को कोई पार्टी दे सकते हैं या फिर कहीं घुमाने ले जा सकते हैं. खर्च अधिक होगा. एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें.

(19 फ़रवरी – 20 मार्च)

प्रेमी से पुरानी अनबन प्यार के धागे को कमजोर कर सकती है. कोशिश करें कि प्रेम संबंधों में तनाव न बढ़े और मन भी ठंडा रहे. शादीशुदा जोड़ा बच्चों के लिए प्लान बना सकता है.

पसीने वाले हनुमान जी : यहां बजरंगबली की प्रतिमा से निकलता है पसीना, 2 हजार वर्ष पुरानी है मुर्ति

Read More