58 साल की हुईं Madhuri Dixit, फ्लॉप फिल्मों के बाद कैसे रातोंरात बनी स्टार...

90s के दशक की फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं. 

15 मई, 1967 को मराठी परिवार में जन्मी माधुरी दीक्षित  ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म ‘अबोध’ से किया था. 

शुरुआती सफर में उनकी कई फिल्में फ्लॉप होती गई, जिसके बाद उन्हें साइड रोल ऑफर होने लगे थे. 

लगातार फ्लॉप देने के बाद उनको कहा गया था कि वो हीरोइन मैटेरियल नहीं हैं. लेकिन अपने हुनर और लगन से उन्होंने इंडस्ट्री में खुद की टॉप पर जगह बनाई. जिसके बाद उन्हें हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी कहा जाता था.

माधुरी दीक्षित ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसे कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है. 

एक समय उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई की उन्हें अपनी फिल्में देखने जाने के लिए बुर्का पहना पड़ता था. 

पहली फिल्म ‘अबोध’ भले ही फ्लॉप रही थी, लेकिन उन्हें फिल्म में नोटिस किया गया था. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने कॉलेज में दाखिला लेने के 6 महीने बाद ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी.

फिल्म ‘तेजाब’ माधुरी दीक्षित  के करियर का टर्निंग प्वॉइंट रही. फिल्म का गाना ‘एक दो तीन’ काफी हिट हुआ था. 

फिल्म ब्लॉकबस्टर रही साथ ही इस गाने में माधुरी ने ऐसे ठुमके दिखाए थे कि सभी को दीवाना बना दिया था. ये फिल्म उनकी पहली ब्लॉकबस्टर थी. 

जिसके बाद उनके करियर में काफी चारचांद लग गया. पॉपुलैरिटी के बाद माधुरी दीक्षित ‘राम लखन’, ‘किशन कन्हैया’, ‘दिल’, ‘थानेदार’, ‘साजन’, ‘बेटा’, ‘राजा’, ‘दिल तो पागल है’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं और 90 के दशक में माधुरी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गईं.

Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एक आतंकी ढेर…