अग्निवीर की तर्ज पर वनवीर की होगी भर्ती, हर साल इतने पदों पर होगी नियुक्ति

जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार सेना के अग्निवीर की तर्ज पर मध्य प्रदेश में वनवीर की भर्ती करेगी

इसके लिए भर्ती नियम तैयार किए गए हैं. इनमें वन्यजीवों की सुरक्षा का खास ध्यान रखने के लिए बाघ मित्र चीता मित्र और हाथी मित्र भी नियुक्त करने का प्रावधान किया गया है.

वनवीर योजना के तहत प्रति वर्ष पांच सौ से अधिक भर्तियां की जाएंगी

 इसके तहत जंगल के अंदर और उसके आसपास रहने वाले ग्रामीण, वनवासी और आदिवासी युवाओं की पांच साल के लिए भर्ती की जाएगी.

प्रति वर्ष उनका प्रदर्शन देखकर उनकी सेवा में वृद्धि की जाएगी. पांच साल तक उन्हें मानदेय भी दिया जाएगा

 पांच साल बाद भर्ती किए गए कुल वनवीरों में से अच्छा प्रदर्शन करने वाले 30 प्रतिशत को वनरक्षक के पद पर नियमित नियुक्ति दी जाएगी.

वन विभाग की तैयारियों के मुताबिक वनवीर योजना के तहत प्रति वर्ष पांच सौ से अधिक भर्तियां की जाएंगी

एक वनवीर को 15 से 20 हजार रुपये तक मासिक मानदेय भी दिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार यह प्रक्रिया शुरू कर सकती है

वनवीर भर्ती के लिए स्थानीय युवाओं, उनके शारीरिक मापदंड और व्यवहारिकता को प्राथमिकता में रखा जाएगा.  न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जा सकती है.