Magh Bihu 2026: कल है माघ बिहू, जानें असम के इस खूबसूरत महापर्व की परंपराएं

मकर संक्रांति के आसपास देश के अलग-अलग हिस्सों में फसल और प्रकृति से जुड़े पर्व मनाए जाते हैं.

वहीं असम में खुशियों और पकवानों का महापर्व माघ बिहू मनाने की जोर-शोर से तैयारी चल रही है.

पंचांग के अनुसार, इस साल माघ बिहू जिसे भोगली बिहू कहते हैं, 15 जनवरी 2026 को मनाया जाएगा.

असम में साल में तीन बिहू मनाए जाते हैं, जिनमें माघ बिहू का विशेष महत्व है.

इसे भोगली बिहू भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है भोग या आनंद का उत्सव.

चूंकि इस समय फसल की कटाई पूरी हो जाती है और किसानों के घर अनाज से भर हैं, इसलिए यह समय उत्सव मनाने और लजीज पकवानों का आनंद लेने का होता है.

मकर संक्रांति आज, पहनें इन रंगों के कपड़े दिन होगा शुभ