Magh Mela 2026: कब है मौनी अमावस्या और कब होगा पहला स्नान?
Magh Mela 2026: कब है मौनी अमावस्या और कब होगा पहला स्नान?
संगम नगरी प्रयागराज में आस्था का सबसे बड़ा संगम माघ मेला अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है.
संगम नगरी प्रयागराज में आस्था का सबसे बड़ा संगम माघ मेला अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है.
साल 2026 में माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के साथ होगी.
साल 2026 में माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के साथ होगी.
इसी दिन से श्रद्धालु और कल्पवासी संगम तट पर अपने एक महीने के कठिन व्रत और साधना (कल्पवास) का आरंभ करते हैं.
इसी दिन से श्रद्धालु और कल्पवासी संगम तट पर अपने एक महीने के कठिन व्रत और साधना (कल्पवास) का आरंभ करते हैं.
माघ मेला 2026: प्रमुख स्नान तिथियां– 3 जनवरी 2026 पौष पूर्णिमा– 15 जनवरी 2026 मकर संक्रांति– 18 जनवरी 2026 मौनी अमावस्या– 23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी– 1 फरवरी 2026 माघी पूर्णिमा– 15 फरवरी 2026 महाशिवरात्रि
माघ मेला 2026: प्रमुख स्नान तिथियां– 3 जनवरी 2026 पौष पूर्णिमा– 15 जनवरी 2026 मकर संक्रांति– 18 जनवरी 2026 मौनी अमावस्या– 23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी– 1 फरवरी 2026 माघी पूर्णिमा– 15 फरवरी 2026 महाशिवरात्रि
माघ मेले में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है. इसे अमावस्याओं की अमावस्या कहा जाता है.
माघ मेले में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है. इसे अमावस्याओं की अमावस्या कहा जाता है.
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन संगम का जल अमृत के समान हो जाता है.
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन संगम का जल अमृत के समान हो जाता है.
श्रद्धालु इस दिन मौन व्रत रखकर स्नान करते हैं, जिससे आत्मिक शांति और पापों से मुक्ति मिलती है.
श्रद्धालु इस दिन मौन व्रत रखकर स्नान करते हैं, जिससे आत्मिक शांति और पापों से मुक्ति मिलती है.