Maha Kumbh:
जानिये महाकुंभ के बारे में ये खास बातें....
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रत्येक 144 वर्षों में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होता है.
केवल प्रयागराज में 144 वर्ष के अंतर पर आयोजित होने वाले कुंभ को महाकुंभ मेला कहते हैं
दरअसल, कुंभ भी बारह होते हैं जिनमें से चार का आयोजन धरती पर होता है शेष आठ का देवलोक में होता है.
इसलिए प्रत्येक 144 वर्ष बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होता है.
महाकुंभ का महत्व अन्य कुंभों की अपेक्षा अधिक माना गया है.
वर्ष 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ था क्योंकि उस वर्ष पूरे 144 वर्ष पूर्ण हुए थे.
कहा जा रहा है कि अब अगला महाकुंभ 138 वर्ष बाद आएगा.
पाकिस्तान में भी राम मंदिर का निर्माण: मुसलमान कारीगर कर रहें काम, 200 साल पुराना है इतिहास
Learn more