Mahakumbh 2025 :
काशी के कलाकार करेंगे महाकाल की लीला, भस्म की होली खेलेंगे अघोरी
महाकुंभ में काशी के कलाकार भी कला की प्रस्तुतियां देंगे.
स्वांग और रास की मंडलियां पेशवाई के समय तरह-तरह के स्वांग रचाएंगी.
कहीं अघोरी भस्म की होली खेलेंगे तो कहीं कान्हा गोपियों संग रास रचाएंगे.
महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र महाकाल की लीला होगा
इसमें काशी के कलाकारों की टोलियां शामिल होंगी.
काशी की शिवबरात, बाबा विश्वनाथ की शोभायात्रा, मसान की होली और महाशिवरात्रि पर शिवबरात निकालने वाली टोलियां प्रयागराज जाएंगी
इसमें सबसे अधिक मांग महाकाल के स्वरूप की है.
प्रयागराज में कई सामाजिक संस्थाओं और अखाड़ों की ओर से काशी की टोलियों को निमंत्रण दिया गया है.
महाकुंभ 2025: संगम में डुबकी लगाएंगे अमिताभ, आलिया और रणवीर, गुरुओं की शरण में होंगे कई सितारे
Learn more