Mahakumbh 2025: किस घाट में की गौतम अडानी ने पूजा, क्या वहां कोई भी जा सकता है?
गौतम अडानी ने प्रयागराज के संगम घाट पर की पूजा.
संगम घाट पर सिर्फ वीआईपी लोग ही जाकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
या फिर वहां पर और लोग भी जा सकते हैं, चलिए जानते है...
इलाहाबाद प्रयागराज में कुल चार घाट है.
इन चारों ही घाटों का काफी महत्व है.
इनमें सबसे बड़ा घाट है संगम घाट जहां पर उद्योगपति गौतम अडानी ने अपने परिवार के साथ पूजा की.
ऐसा नहीं है कि संगम घाट सिर्फ वीवीआइपीओ के लिए खुलता है. यहां आम आदमी भी पूजा कर सकते हैं.
प्रशासन के पदाधिकारी द्वारा ही तय किया जाता है कौन से घाट पर कौन पूजा करेगा.
अगर कोई विशेष व्यक्ति किसी विशेष घाट पर पूजा करना चाहता है या आने वाला है. तो उसके लिए पहले ही उस घाट को खाली करवाया जाता है
चीन स्पेस में भेज रहा है जेब्रा फिश, अबतक कौन से जानवर कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर
Learn more