MahaKumbh 2025: 1 फरवरी को 73 देशों के 116 राजदूत महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी

महाकुंभ में वीआईपी के पहुंचने का सलसिला जारी है

1 फरवरी को 73 देशों के 116 राजदूत महाकुंभ आएंगे

अरैल घाट पर सभी का भव्य स्वागत किया जाएगा, इसके बाद 73 देशों के 116 राजदूत महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे

यही पर सभी अपने-अपने देश के ध्वज को फहराएंगे

इसके बाद अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर का भी दर्शन करेंगे

बड़ी खबर : महामंडलेश्वर पद से हटाई गईं ममता कुलकर्णी, लक्ष्मीनारायण को भी अखाड़े से किया गया बाहर