Mahakumbh 2025: पहली बार कब और कहां हुआ था महाकुंभ

भारत का सबसे भव्य मेला कुंभ है, जिसे हर 12 साल में आयोजित किया जाता है.

हिंदू ग्रंथो में कुंभ मेले को 'अमरत्व का मेला' कहा गया है.

पौराणिक मान्यताओं की मानें तो महाकुंभ मेला की शुरुआत सतयुग से हुई थी

महाकुंभ का आयोजन 850 साल से भी ज्यादा पुराना है

 और आज तक हर 12 साल बाद इसका आयोजन प्रयागराज में होता है

वहीं हर 6 साल में अर्द्धकुंभ का आयोजन होता है

वहीं हर 6 साल में अर्द्धकुंभ का आयोजन होता है

महाकुंभ 2025 में आई सबसे सुंदर साध्वी, मोहा हर किसी का मन