महाकुंभ की वायरल गर्ल Monalisa Reel बनाकर,  इंस्टाग्राम पर ला रही मिलियन में व्यूज

मोनालिसा एक इंटरनेट सेंसेशन हैं, ऐसे में उनकी हर Reel पर मिलियन में व्यूज आ रहे हैं

अपनी रीच देखते हुए वह भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गई है और हर दिन 2-3 वीडियो और तस्वीरें पोस्ट किया करती है

आज भी उन्होंने अपनी लिप्सिंग और एक्टिंग की वीडियो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही हैं

मोनालिसा इस वायरल Reel में ‘इतनी शक्ति हमे देन दाता’ प्रार्थना गाती नजर आ रही हैं

बड़े ही ग्रेसफुल अंदाम में रिकॉर्ड की गई इस वीडियो को खबर लिखें जाने तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज और 12 हजार+ लाइक्स मिल चुके हैं

Rohit Roy ने Hina Khan के साथ पोस्ट किया फोटो, Rozlyn Khan ने ताना मारते हुए कहा- उनको कैंसर है, मिस इंडिया नहीं जीता …