Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं बेर?

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है

हाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है, विशेष रूप से शिवलिंग पूजन का खासा महत्व है

इस दिन भक्तों द्वारा शिवलिंग पर तरह-तरह की वस्तुएं अर्पित की जाती है, इन्हीं में से एक है बेर

भगवान शिव का निवास स्थान है कैलाश है, पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब माता पार्वती को भगवान शिव को किसी फल का भोग लगाना होता था

तब वे हमेशा बेर का ही भोग लगाती थीं क्योंकि बेर के पेड़ ही भारी मात्रा में कैलाश पर स्थिति थे

माता पार्वती को देखते हुए यह विधान देवी-देवताओं और ऋषियों द्वारा निभाया जाने लगा

फिर मनुष्यों ने भी इसका पालन करना शुरू कर दिया, बस तभी से यह परंपरा बन गई

Falgun Month 2024 : फाल्गुन के महीने में दान का होता है खास महत्व, जानिए क्या दान करना होगा शुभ…