Red Section Separator

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जानिए कहां-कहां है स्थित

हिंदू धर्म में ज्योतिर्लिंग का विशेष महत्व माना गया है। यह भगवान शिव के प्रतिष्ठित स्थलों में से एक हैं।

Floral Separator

ज्योतिर्लिंग का शाब्दिक अर्थ 'ज्योति का लिंग' होता है, जो भगवान शिव की दिव्य ज्योति को प्रतिष्ठित करता है।

Floral Separator

कहा जाता है कि 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से भक्तों के सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं।

Floral Separator

भारत में 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं। आइए जानते है ये कहां-कहां स्थित है।

Floral Separator

बारह ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारेश्वर, भीमाशंकर, विश्वेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुष्मेश्वर (घृश्णेश्वर) शामिल हैं।

Floral Separator
Floral Separator

शिव पुराण में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग को पृथ्वी के सभी ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम बताया गया है। जो गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित है।

सबसे पहला पहला ज्योतिर्लिंग

Floral Separator
Floral Separator

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ज्योतिर्लिंग हैं। यहां तीन ज्योतिर्लिंग 'भीमशंकर, त्र्यंबकेश्वर और घृश्णेश्वर' है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक

Floral Separator
Floral Separator

1. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग (गुजरात सौराष्ट्र) 2. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (आंध्र प्रदेश कृष्णा) 3. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (मध्य प्रदेश उज्जैन) 4. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग(मध्य प्रदेश खंडवा) 5. वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग (झारखंड संथाल) 6. भीमशंकर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र डाकिनी) 7. रामेश्वर ज्योतिर्लिंग (तमिलनाडु रामेश्वर) 8. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (गुजरात वडोदरा) 9. विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग (उत्तर प्रदेश वाराणसी) 10. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र नासिक) 11. केदारनाथ ज्योतिर्लिंग (उत्तराखंड रुद्र प्रयाग) 12. घृश्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र दौलताबाद)

12 ज्योतिर्लिंगों के स्थान

Floral Separator