Mahashivratri Special: इस ऋषि के सहयोग से हुआ था, शिव-पार्वती का विवाह
महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.
वहीं ये शादी एक ऋषि के सहयोग से संपन्न हो पाई थी, चलिए जानते है कौन है वो...
भगवान शिव की बारत जब धीरे-धीरे माता पार्वती के घर की ओर जाने लगी तब धरती की धुरी एक तरफ से झुकने लगी, जिससे धरती का संतुलन बिगड़ने लगा.
यह सब देखकर भगवान शिव नें महर्षि अगस्त्य को आपन आशीर्वाद और उनके सभी पुण्य फलों के साथ धरती के दूसरे छोर पर जाने को कहा.
अगस्त्य ऋषि जैसे ही वहां पहुंचे तब जाकर पृथ्वी का संतुलन ठीक हुआ.
जिसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ
महाकुंभ के आखिरी दिन जरूर करें भगवान शिव की इस विधि में पूजा
Learn more