महाशिवरात्रि विशेष: शिवलिंग पर कौन सा फल नहीं चढ़ाना चाहिए...
8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, इस दिन को लेकर शिव भक्त बेहद उत्साहित हैं.
ऐसे में पूजा के दौरान अक्सर लोग उन चीजों को भी शिवलिंग पर अर्पित करते हैं, जो उन्हें प्रिय नहीं है.
चलिए जानते है फल शिवलिंग पर नहीम चढ़ाना चाहिए....
शिवलिंग पर नारियल का फल नहीं चढ़ाया जाता है और न ही
नारियल का पानी
अर्पित किया जाता है.
नारियल की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई है और इसे माता लक्ष्मी का भी माना गया है.
इसके अलावा भगवान शिव को कोई भी चीज अधूरी अर्पित नहीं की जाती है.
हमेशा शिवलिंग पर चावल के साबुत दाने, बिना कटे-फटे बेलपत्र, साबुत बेल और धतूरे का फल आदि चढ़ाया जाता है.
यदि एक नारियल अर्पित कर रहे हैं, तो भगवान शिव को लक्ष्मी अर्पित करने के समान माना गया है.
क्योकि माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की अर्धागिनी है इसलिए शिवलिंग पर नारियल का फल नहीं चढ़ाया जाता है.
फल के अलावा नारियल का पानी भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाया जाता है, क्योंकि नारियल का पानी हल्का नमकीन होता है और इसका संबंध समुद्र से भी है.
इसलिए नारियल का उपयोग शिव जी के पूजा में नहीं किया जाता है.
Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं बेर?
Learn more