16 साल की उम्र में डेब्यू, कौन है WPL की सबसे युवा प्लेयर?

वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी WPL 2026 में 20 जनवरी को एक खास पल देखने को मिला, जब दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज दीया यादव ने इतिहास रच दिया

हरियाणा की रहने वाली इस युवा खिलाड़ी ने WPL में डेब्यू करते हुए सबसे कम उम्र में खेलने वाली खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

वडोदरा में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले दीया यादव को उनकी पहली WPL कैप सौंपी गई

उन्हें प्लेइंग इलेवन में मिन्नू मणि की जगह शामिल किया गया

महज 16 साल और 103 दिन की उम्र में दीया ने यह उपलब्धि हासिल की

दीया यादव ने इस मामले में मुंबई इंडियंस की जी. कमलिनी का रिकॉर्ड तोड़ा

कमलिनी पिछले सीजन में 16 साल 213 दिन की उम्र में WPL में डेब्यू कर उस समय सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी थीं

Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में तूफानी तेजी बरकरार, जानें 21 जनवरी का रेट