नए बॉयफ्रेंड संग IPL का मैच देखने पहुंची मलाइका, फोटो हुई वायरल

IPL के मैचों से अजब-गजब तस्वीरें सामने आती रहती हैं. वही एक फोटो मलाइका की वायरल हो रही है

चेन्नई-राजस्थान मैच के दौरान मलाइका अरोड़ा को श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगाकारा के साथ बैठे देखा गया.

संगाकारा, RR टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं.

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मलाइका भी राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में दिखी हैं.

मलाइका अरोड़ा ऐसे समय में कुमार संगाकारा के साथ देखी गई हैं, जब कुछ समय पूर्व ही उनका अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप हुआ है.

ऐसे में श्रीलंकाई दिग्गज के साथ उनका नजर आना, डेटिंग की अफवाहों को तूल दे रहा है.

IPL में ये गेंदबाज है रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन, आज फिर होगा सामने