देश ही नहीं दुनिया की ये है एक मात्र पुरुष नदी

भारत में तमाम नदियों को मां का दर्जा दिया गया है

लेकिन इसी भारत में एक नदी ऐसी है जिसे दुनिया की इकलौती पुरुष नदी कहा जाता है।

इस नदी का नाम है ब्रह्मपुत्र

 ब्रह्मपुत्र नदी को ब्रह्मा जी का पुत्र माना गया है। इसलिए इसे पुरुष नदी कहा जाता है।

ब्रह्मपुत्र नदी भारत ही नहीं बल्कि दुनियां की एकमात्र पुरुष नदी है

ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम हिमालय के उत्तर में तिब्बत के पुरंग जिले में स्थित मानसरोवर झील के निकट होता है

जानिए इस बरगद के पेड़ को ‘जल्लाद’ क्यों कहा जाता है ?