महामंडलेश्वर पद से हटाई गईं ममता कुलकर्णी, लक्ष्मीनारायण पर भी एक्शन

किन्नर अखाड़े कार्रवाई करते हुए ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है.

ये कार्रवाई किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने ये की है.

ममता के साथ ही लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटाकर उन्हें भी अखाड़े से बाहर कर दिया गया है.

अब नए सिरे से किन्नर अखाड़े का गठन होगा.

‘आप मेरे पति हैं’… महाकुंभ में एक महिला ने अघोरी बाबा को बताया अपना हसबेंड, DNA जांच की उठी मांग, जानिए साधु ने क्या कहा?