पुरुष या महिला, जानिये किसके पास होता है ज्यादा दिमाग...
दिमाग (Brain) के बिना इंसान किसी जानवर की तरह है, इसलिए इसका स्वस्थ और मजबूत रहना महत्वपूर्ण है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुषों और महिलाओं में से किसका दिमाग बड़ा होता है?
इसका जवाब यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता दे चुके हैं.
रिपोर्ट को मुताबिक, पुरुषों की ब्रेन वोल्यूम महिलाओं के मुकाबले 8 से 13 प्रतिशत ज्यादा होती है
स्टडी में देखा गया कि महिलाओं और पुरुषों के दिमाग के साइज में अंतर शारीरिक बनावट के कारण होता है
सामान्य रूप से पुरुषों की कद-काठी महिलाओं से बड़ी होती है, जिस वजह से उनके दिमाग का आकार भी प्रभावित होता है
स्टडी में महिलाओं का insular cortex पुरुषों से बड़ा पाया गया है.
दिमाग का यह हिस्सा भावनाएं, दृष्टिकोण, सूझ-बूझ और आत्म-जागरुकता से जुड़ा होता है.
महिलाओं के ज्यादा भावुक होने के पीछे भी यही कारण हो सकता है.
वहीं, पुरुषों का amygdalae बड़ा होता है, दिमाग के इस हिस्से को मोटर स्किल और सर्वाइवल बेस्ड इमोशन के लिए जिम्मेदार माना जाता है.
जिस वजह से पुरुषों में आनंद, शारीरिक गतिविधि, सीखने और याद करने की क्षमता बेहतर देखी जाती है.
जानिए कौन है देश का सबसे अमीर IPS
Learn more