भारत में अब तक बैन हो चुके हैं कई ऐप्स, देखिये लिस्ट

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यूरोव को हाल में ही पेरिस से गिरफ्तार किया गया

जिसके बाद से Telegram के बंद होने की अटकले लगातार जारी है.

इससे पहले चलिए जानते है कि, भारत में अबतक कौन-कौन से APP बैन हो चुके हैं.

साल 2020 में भारत ने TikTok, UC Browser, Share It, Hello, Likee, We Chat, Beauty Plus. पर बैन लगाया था.

सितंबर 2020 में 118 चीनी ऐप्स को भारत में बैन कर दिया गया था.

 फरवरी 2022 में भारत सरकार ने 54 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया था, 

जिसमें गेमिंग ऐप पबजी के साथ लिविक, वीचैट वर्क, वीचैट रीडिंग, कैरम फ्रेंड्स, कैमकार्ड जैसे ऐप्स भी शामिल थे.