UPI में किए गए कई जरूरी बदलाव, 2024 में लाए गए कई काम के फीचर्स

भारत में बीते कुछ समय से लेन-देन के लिए ऑनलाइन भुगतान का चलन बढ़ा है.

इसके लिए United Payment Interface (UPI) का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाने लगा है.

साल 2024 में UPI के जरिए लगभग 15,482 मिलियन का लेन-देन किया गया.

यह कुल राशि 21,55,187.4 करोड़ रुपये है. इस साल UPI से जुड़े कुछ अहम बदलाव किए गए

वॉलेट लिमिट को बढ़ाकर 2000 से 5000 कर दिया गया

UPI Circle 

अगर किसी यूजर का यूपीआई बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है, वह भी यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन कर पाएंगे.

अगर आपके वॉलेट में राशि तय की लिमिट से कम हो जाती है, तो आप फटाफट टॉप अप करा सकते हैं.

UPI Lite Wallet

Yuvraj Singh love story: हेजल कीच से पहली बार कैसे मिले थे युवराज