फेसबुक-इंस्टा डाउन होने से Mark Zuckerberg को लगा तगड़ा झटका, घंटे भर में गंवाए अरबों रुपए

मंगलवार को दुनिया के कई हिस्से में मार्क जुकरबर्ग की व्हाट्स एप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के कामकाज में बड़ी बाधा आई थी.

जिसकी वजह से यूजर्स इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म को यूज नहीं कर पा रहे थे. फेसबुक पर यूजर्स को फिर से लॉगइन करने के लिए बोला जा रहा था.

वहीं एक्सपर्ट्स की मानें तो एक घंटे में ही मार्क जुकरबर्ग को अरबों रुपयों का नुकसान हुआ है.

फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा के शेयरों में इस वजह से 1.5 फीसदी से अधिक की कमजोरी आई.

जुकरबर्ग ने ट्वीट कर लोगों को जल्द समस्या का समाधान होने का संदेश भी दिया था, इसके बाद जल्द इसे सुलझा भी लिया गया था.

लेकिन दो घंटे के मेटा डाउन ने लोगों को परेशान करके रख दिया, वहीं सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ आ गई.