20 करोड़ का मैरिज हॉल, 16.5 करोड़ की कार... जानिये सुपरस्टार रजनीकांत की नेटवर्थ

रजनीकांत लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन करते हैं. उनके पास कई एक्सपेंसिव चीजें हैं.

आइए जानते हैं एक्टर की नेटवर्थ के बारे में.

रजनीकांत की नेटवर्थ 430 करोड़ रुपये है. वो एक फिल्म का 50 रुपये तक चार्ज करते हैं.

रजनीकांत का चेन्नई के Poes Garden में लग्जरी बंगला है. इस प्रॉपर्टी की कीमत तकरीबन 35 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा रजनीकांत एक मैरिज हाल भी चलाते हैं. उनके इस मैरिज हॉल की कीमत 20 करोड़ रुपये है

और इसका नाम Raghavendra Mandapam है.

कार कलेक्शन की बात करें तो रॉल्स रॉयस घोस्ट की कीमत 6 करोड़ रुपये है और दूसरी रॉल्स रॉयस फैंटम की कीमत 16.5 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा उनके पास 1.77 करोड़ की BMW X5, 2.55 करोड़ की मर्सिडीज बेंज जी वैगन और लैम्बॉर्गिनी उरुस है. 

उनके पास 6 करोड़ रुपये की Bentley Luminous कार भी है.

अचानक पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने क्यों पहुंचा कपूर परिवार