Maruti Suzuki की पहली Battery EV कार Launch

Maruti Suzuki ने दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में E-Vitara के साथ EV के क्षेत्र में प्रवेश किया है.

E-Vitara में 500 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. साथ ही ADAS के साथ कार और रोड सेफटी फीचर भी मिलेंगे.

कार में 2 बैटरी ऑप्शन मिलेंगे

 49 kWh बैटरी पैक 61 kWh बैटरी पैक

ई विटारा को बिल्कुल नए ईवी प्लेटफॉर्म HEARTECT-e पर बनाया गया है.

 HEARTECT-e प्लेटफॉर्म  को मुख्य 3 सिद्धांतों पर डिज़ाइन किया गया है.

1. Exceptional strength & structural rigidity, 2. Spacious cabin 3. Advanced high-voltage protection