Mauni Amavasya 2026: 18 या 19 जनवरी… कब है मौनी अमावस्या? जानिये सही डेट

माघ मास का नाम आते ही स्नान, दान और तपस्या का विशेष महत्व शुरू हो जाता है.

इसी माघ मास की सबसे पावन तिथि मानी जाती है मौनी अमावस्या.

साल 2026 में मौनी अमावस्या 19 जनवरी, सोमवार को मनाई जाएगी.

भले ही अमावस्या तिथि की शुरुआत 18 जनवरी की शाम से हो सकती है, लेकिन हिंदू धर्म में उदया तिथि यानी सूर्योदय के समय वाली तिथि को ही प्राथमिकता दी जाती है.

इसलिए, व्रत, दान-पुण्य और संगम स्नान के लिए 19 जनवरी का दिन ही सबसे शुभ है.

अमावस्या तिथि प्रारंभ: 18 जनवरी 2026 अमावस्या तिथि का समापन : 19 जनवरी 2026 (शाम तक) स्नान-दान का समय: 19 जनवरी को सूर्योदय से लेकर पूरे दिन दान-पुण्य किया जा सकेगा.

स्नान: सूर्योदय से पहले किसी पवित्र नदी या घर पर गंगाजल डालकर स्नान करें. मौन रहें: कोशिश करें कि कम से कम सवा घंटे या संभव हो तो पूरे दिन मौन व्रत रखें.

दान: तिल, गुड़, घी, गर्म कपड़े और अन्न का दान जरूरतमंदों को करें. पितृ तर्पण: पूर्वजों की शांति के लिए यह दिन बहुत उत्तम माना जाता है, इसलिए इस खास दिन उनका तर्पण भी कर सकते हैं.