Mauni Amavasya Niyam: कब है मौनी अमावस्या, जानिये इस दिन क्या करें

माघ मास की मौनी अमावस्या तिथि पर पितरों को याद कर उनका तर्पण किया जाता है.

इस वर्ष माघ मास में अमावस्या तिथि 17 जनवरी 2026 की रात 11:53 बजे से प्रारंभ होगी और 18 जनवरी 2026 की रात 01:08 बजे समाप्त होगी.

ऐसे में इस साल मौनी अमावस्या 18 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी.

मौनी अमावस्या पर क्या करें

मौन व्रत और ध्यान: जैसा कि नाम से स्पष्ट है, इस दिन कम से कम कुछ घंटों के लिए मौन रहने का प्रयास करें

पितृ तर्पण और दान: सुबह स्नान करने के बाद अपने पितरों के नाम से जल में काले तिल मिलाकर अर्घ्य दें

दीपदान और पीपल पूजा: शाम के समय यानी कि गोधुली बेला मुहूर्त में घर के मंदिर और मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं

गंगा स्नान या शुद्ध जल से स्नान: अगर गंगा तट पर जाना संभव न हो तो घर पर ही नहाने के पानी में थोड़ा गंगाजल मिलाकर स्नान करें

Amavasya List 2026: जनवरी से दिसंबर तक कब-कब है अमावस्या?