May 2025 holiday list: जानिये कब रहेंगे पब्लिक हॉलीडे और कब होगा बैंक बंद

नया महीना शुरू होते ही हम सबसे पहले कैलेंडर देखते हैं कि कब और कितनी छुट्टियां मिलने वाली है

चलिए जानते हैं कि मई में कब और कितनी छुट्टियाँ है 

मई महीने में 12 तारीख को बुद्ध पूर्णिमा है,जिसके कारण अधिकांश राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मई में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे

हालांकि ये संख्या अलग-अलग राज्यों में बदल सकती है

देशभर के बैंक बंद होंगे- 4 मई (रविवार), 10 मई- (दूसरा शनिवार), 11 मई- (रविवार), 18 मई- (रविवार), 24 मई 2025- (दूसरा शनिवार), 25 मई- (रविवार)

आप अपने बैंकिंग कार्यों के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं. 

इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, और एटीएम सेवाएं छुट्टियों वाले दिन भी चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगी.

भारत में कौन सी जाति है सबसे बड़ी? जानिये आकड़े…