ये महिला ट्रक बनाती ही नहीं, टायर भी बदल लेती है

क्या आपने आस-पास कोई महिला ट्रक मैकेनिक देखी है?

हो सकता है, न भी देखी हो, क्योंकि यह महिलाओं के लिए कोई सामान्य काम नहीं है.

लेकिन तेलंगाना में कोठागुडेम के गांव सुजाता नगर की रहने वाली 32 वर्षीय येडालपल्ली आदिलक्ष्मी एक ट्रक मैकेनिक हैं.

वह संभवतः तेलंगाना की एकलौती ट्रक मैकेनिक हैं, जो ट्रकों की मरम्मत करती है, उनके इंजन को दुरुस्त करती हैं और ट्रकों के भारी-भरकम टायरों को भी बदलती हैं.

उनके इस कार्य के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति ने उन्हें सम्मानित किया और टायर बदलने की मशीन के साथ ही ऐसी मशीनें भी भेंट कीं, जिनसे उनका काम आसान हो सके.