सालो से वीरान पड़ा है मेहुल चोकसी का Duplex, मेंटेनेंस और बिजली का बिल सुन उड़ जाएंगे होश

भारतीय बैंक को बड़ी चपत लगाने वाला हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी इस वक्त बेल्जियम की जेल में बंद है. 

भारतीय एजेंसियां उसका प्रत्यर्पण कराकर उसे भारत लाने की कोशिश में लगी हैं.

वहीं एक समय था जब मुंबई के मलबार हिल स्थित गोकुल अपार्टमेंट्स में मेहुल चोकसी और उसके परिवार का रुतबा था.

गोकुल अपार्टमेंट की हाई प्रोफाइल इमारत में मेहुल चोकसी के 9वीं, 10वीं और 11वीं मंजिल पर तीन यूनिट्स हैं,जिसमें ऊपर के दो फ्लैट डुप्लेक्स फ्लैट टेरिस के साथ हैं.

 घर का दरवाजा एजेंसियों के नोटिस, समन, बकाया बिल, कोर्ट ऑर्डर के दस्तावेजों से पटा पड़ा है.

मेहुल चोकसी ने पिछले सात सालों से मेंटेनेंस नहीं दिया है, करीब 63 लाख रुपये का मेंटेनेंस चार्ज बाकी है. 

घर के दरवाजे पर पड़े बिजली के बिल की कॉपी से पता चलता है कि मार्च, 2025 तक 35,820 रुपये का बिजली बिल बकाया है.

बिक जाएंगे Instagram-WhatsApp, जानिए किस केस में फंसे मार्क जुकरबर्ग?