किस धातु का कड़ा पहनना होता है शुभ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हाथ में कड़ा पहनना शुभ होता है. ज्यादातर लोग हाथ में कड़ा पहनते भी हैं.

लेकिन क्या आपने जानते हैं कि किस धातु का कड़ा पहनने से क्या लाभ मिलता है? 

शास्त्रों के अनुसार, चांदी का कड़ा पहनने से कंसंट्रेशन पावर बढ़ती है. साथ ही कुंडली में चंद्र ग्रह शांत होता है. 

चांदी का कड़ा

Floral Separator

जो लोग सोने का कड़ा पहनते हैं, उनकी कुंडली में सूर्य मजबूत रहता है. जिससे समाज में मान-सम्मान बढ़ता है.

सोने का कड़ा

Floral Separator

पीतल का कड़ा पहनने से गुरु ग्रह बहुत मजबूत होता है. जिससे बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है.

पीतल का कड़ा

Floral Separator

तांबे का कड़ा पहनने से कुंडली में मंगल और सूर्य ग्रह मजबूत होता है. जिससे जीवन में आने वाली परेशानियां कम हो जाती हैं. 

तांबे का कड़ा

Floral Separator

अष्टधातु का कड़ा पहनने से जीवन में सुख-समृद्धि और समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. 

अष्टधातु का कड़ा

Floral Separator

यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है. यह केवल सूचना के लिए है. Lalluram.com पुष्टि नहीं करता. 

डिस्क्लेमर

Floral Separator