Merry Christmas:
मैरी क्रिसमस
का मतलब क्या होता है
आज 25 दिसबंर है और पूरी दुनिया एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कह रही है.
मैरी क्रिसमस का मतलब क्या होता है. चलिए जानते है.
माना जाता है कि 25 दिसंबर को ही जीसस यानी यीशु का जन्म हुआ था
इसलिए यीशु के जन्मदिन पर पूरी दुनिया के लोग क्रिसमस मनाते हैं.
मैरी शब्द जर्मन और ओल्ड इंग्लिश से मिलकर बना है. साधारण भाषा में इसका मतलब हैप्पी ही होता है. यानी हैप्पी और मैरी एक ही शब्द है.
इतिहास में एक मशहूर साहित्यकार हुए थे जिनका नाम चार्ल्स डिकेंस था.
उन्होंने एक किताब लिखी थी जिसका नाम था अ क्रिसमस कैरोल.
इस किताब में उन्होंने हैप्पी की जगह मैरी शब्द का प्रयोग कई बार किया था. ये किताब उन दिनों खूब लोकप्रिय हुई थी
यही वजह है कि इसके बाद से लोग हैप्पी क्रिसमस की जगह मैरी क्रिसमस बोलने लगें.
Farming Tips: सर्दी में खेती करते समय, किसान इन बातों का रखें खास ध्यान
Learn more