Messenger app: जल्द बंद होने वाली है मेटा की मैसेंजर ऐप, फटाफट कर ले ये काम

अगर आप मेटा की मैसेंजर डेस्कटॉप ऐप का यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए है.

मेटा ने मैसेंजर डेस्कटॉप ऐप को बंद करने का फैसला किया है.

15 दिसंबर के बाद इस ऐप में लॉग-इन ब्लॉक हो जाएगा. मेटा ने यूजर्स से इसे डिलीट करने की अपील की है.

मेटा ने ऐप बंद होने से पहले यूजर्स को सिक्योर स्टोरेज ऑन करने और पिन सेटअप करने की सलाह दी है ताकि उनकी चैट हिस्ट्री को सेव रखा जा सके.

इसकी मदद से यूजर्स जब फेसबुक के वेब वर्जन से मैसेंजर यूज करेंगे, उनकी चैट को ऑटोमैटिकली सारे सपोर्टेड डिवाइस पर सिंक कर दिया जाएगा.

साथ ही मेटा ने यह भी साफ कर दिया है कि जो लोग सिर्फ मैसेंजर अकाउंट यूज कर रहे हैं, वो बिना फेसबुक अकाउंट बनाए मैसेंजर ऑनलाइन क्लाइंट के जरिए लॉग इन कर सकेंगे.

लाल परी बन दिवाली पार्टी में छाईं प्रियंका चोपड़ा, देखिये सिजलिंग अवतार