MET Gala 2025: ईशा अंबानी ने पहना 136 कैरेट हीरे का हार, जिसे कहते हैं Queen of Holland...
मेट गाला से कई सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
लेकिन सबसे ज्यादा चर्चे अब मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के हो रहे हैं.
ईशा अंबानी ने इस बार मेट गाला में "Tailored for U" थीम पर बेस्ड लुक कैरी किया था.
इस लुक में ईशा एकदम प्रिंसेस लग रही हैं. ये ड्रेस अनामिका खन्ना ने डिजाइन की है.
ईशा ने मेट गाला के लिए ब्लैक बेलबॉटम पैंट के साथ हॉल्टर स्टाइल टॉप पहना था.
इस लुक को उन्होंने लॉन्ग श्रग जैकेट के साथ पूरा किया.
लेकिन सोशल मीडिया अब ईशा के लुक से ज्यादा उनका डायमंड नेकलेस फैंस का ध्यान खींच रहा है.
ईशा ने अपने लुक को खास और स्टाइलिश बनाने के लिए अपनी मां नीता अंबानी का शाही हार पहना था.
उनका नेकलेस सॉलिटेयर हार मशहूर Cartier Toussaint Necklace से इंस्पायर्ड है.
खास बात ये है कि ये नेकलेस 136 कैरेट का है. इसे Queen of Holland कहा जाता है, इस हार को राजा नवनगर ने बनवाया था.
Met Gala 2025 : Shahrukh Khan ने बताया मेट गाला में शामिल होने का कारण, सब्यसाची के ब्लैक आउटफिट में दिखा रॉयल लुक
Learn more