Met Gala 2025 : Shahrukh Khan ने बताया मेट गाला में शामिल होने का कारण, खास रही आउटफिट

इस साल मेट गाला में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी डेब्यू किया है. जिसके कारण वो सुर्खियों में छाए हुए हैं.

मेट गाला 2025 में सब्यसाची के डिजाइनर और स्टाइलिश आउटफिट में उन्होंने सारी लाइमलाइट बटोरी ली थी.

स्टेज पर शाहरुख खान ने मेट गाला में शामिल होने के पीछे की वजह का खुलासा किया है.

कहा कि मेट गाला मेरे लिए इसलिए खास है, क्योंकि मेरे बच्चे इस इवेंट को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं.

अगर केवल मेरी मर्जी होती, तो पता नहीं की मैं इसमें शामिल होता या नहीं. लेकिन जब सब्यसाची ने मुझे इनवाइट किया, तो मैंने तुरंत हामी भर दिया था.

डेब्यू को लेकर किंग खान ने यह भी बताया कि जिस ब्लैक आउटफिट को उन्होंने पहना वह काफी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल महसूस किया.

MET Gala 2025: ईशा अंबानी ने पहना 136 कैरेट हीरे का हार, जिसे कहते हैं Queen of Holland…