मेक्सिको की फातिमा बॉश बनीं मिस यूनिवर्स 2025, भारत की मनिका विश्वकर्मा रह गई पीछे

74वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट का विनर मिल गया है. इस बार की बिजेता मिस मैक्सिको फातिमा बॉश बनी हैं.

फातिमा बॉश की सोशल मीडिया पर फोटोज खूब वायरल हो रहा है.

भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं. जिसकी वजह से एक बार फिर भारतीयों का दिल टूट गया है.

भारत तीन बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुका है. पहली बार साल 1994 में सुष्मिका सेन मिस यूनिवर्स बनी थीं.

उसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता ये खिताब जीतकल लाई थीं और तीसरी बार 2021 में हरनाज संधू ने ये ताज जीता था.

विवाह पंचमी पर सीताराम विवाह उत्सव: इस दिन सालगिरह वालों के लिए शुभ अवसर