रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का सूक्ष्म मुहूर्त, जानिए क्यों है खास 

राम जन्मभूमि अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी.

22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से मूल मुहूर्त होगा,

जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक चलेगा.

यानी 1 मिनट 24 सेकंड में ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

हालांकि प्राण प्रतिष्ठा से पहले 1 घंटे तक यज्ञ, हवन, चार वेदों का परायण और कर्मकांडों का वाचन भी होगा.

काशी के पंडितों द्वारा यह मुहूर्त तय किया गया है.

1 मिनट 24 सेकंड के इस मुहूर्त में अभिजीत मुहूर्त रहेगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने से राज्यवृद्धि होगी.

इसलिए इस सूक्ष्म मुहूर्त को सर्वाधिक शुभ माना जा रहा है.

अन्नपूर्णा जयंती पर इस विधि से करें पूजा, अन्न के हमेशा भरे रहेंगे भंडार