Miss Universe Competition में हिस्सा लेंगे दुनिया के 90 देश, भारत को प्रेजेंट करेंगी ये मॉडल…

अगली मिस यूनिवर्स के सिलेक्शन के लिए पार्टिसिपेंट्स को इस बार अलग-अलग लेवल से गुजरना होगा.

इसमें पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन शामिल हैं.

18 नवंबर को अल सल्वाडोर में मिस यूनिवर्स कंपटीशन होने वाला है. इस बार कंपीटीशन में 90 देश हिस्सा लेंगे.

नेशनल कॉस्ट्यून कंपीटीशन 16 नवंबर को रात 9 बजे हो चुका है. कंपीटीशन को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

भारतीय 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर फाइनल कंपीटीशन देख सकेंगे.

72 वीं मिस यूनिवर्स कंपटीशन में श्वेता शारदा भारत के प्रेजेंट करेंगी.

श्वेता मिस दिवा यूनिवर्स 2023 की विनर हैं. उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी स् ग्रेजुएशन किया है.

22 साल की श्वेता चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. वे एक मॉडल और एक डांसर हैं.

श्वेता डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे कई टीवी रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.

कितने तरह के होते है couples, इनमें से आप कौन से नंबर पर है

WATCH MORE