पेमेंट का फर्जी Screenshot दिखा कर ले जा रहे थे मोबाइल और Gold... ऐसे खुली पोल
महंगे फोन और आभूषण खरीद कर UPI पेमेंट का फर्जी Screenshot दिखा कर कारोबारियों को चूना लगाने वाले ठग को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है.
पुलिस ने आरोपी हर्ष (22) से तीन महंगे फोन और पांच गोल्ड की अंगूठी वरामद की हैं. आरोपी ने दिल्ली के अलावा कई राज्यों में इस तरह की चीटिंग कर चुका है.
ACP विवेक त्यागी के सुपरविजन में इंस्पेक्टर पंकज ठाकरान और SI अमित प्रजापति की टीम ने आरोपी हर्ष (22) को रोहिणी सेक्टर-11 से पकड़ा. पुलिस इसके वाकी साथियों की तलाश कर रही है.
जांच में पता चला कि हर्ष और पीयूष सामान लेने के बाद कुछ कैश देते थे. बाकी रकम UPI से देने के लिए QR Code स्कैन कर अन्य मेंबरों को Whatsapp पर भेजते. मेंबर फोन पे के जरिए गलत पासवर्ड डाल transaction failed करता. इसका स्क्रीनशॉट लेता. दोवारा कोड स्कैन कर कम पेमेंट करता. इसका Screenshot भी लेता.
एक ऐप के जरिए फेल ट्रांजैक्शन के अमाउंट को सफल transaction के हिस्से से जोड़ लेता. transaction का समय भी बदल देता. ये एडिट Screenshot दिखा सामान ले जाते थे.
DSP(क्राइम) सतीश कुमार ने बताया कि, पूछताछ में आरोपी हर्ष ने खुलासा किया किया अपने दोस्त पीयूष के साथ स्वरूप नगर, हरि नगर, करोल बाग, टैगोर गार्डन, मोती नगर, विजय विहार और राजस्थान के जयपुर में भी ठगी कर चुका है.