Mock Drill: देशभर में आज होगी मॉक ड्रिल, जाने अपने राज्य का समय
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते बुधवार यानी 7 मई को देश के अलग-अलग जगहों पर मॉकड्रिल किया जाएगा.
सोमवार 5 मई को गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए निर्देश जारी किया था, जिसको लेकर मंगलवार 6 मई से ही तैयारियां देखने को मिलीं.
देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रहा है, जिसमें देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई और सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य शामिल हैं.
आइये जाने है किन- किन जगहों पर कब-कब मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा.
दिल्ली में बुधवार को मॉक ड्रिल की योजना है, शाम 4 बजे मॉक ड्रिल होगी, वहीं शाम 7 बजे ब्लैकआउट किया जाएगा
मुंबई में शाम 4 बजे मॉक ड्रिल की जाएगी, इस दौरान मुंबई में अलग-अलग जगह पर लगे 60 सायरन बजाए जाएंगे, मुंबई के उपनगर में एक छोटे इलाके में ब्लैकआउट करने की योजना पर काम किया जा रहा है
मिजोरम में शाम 4 बजे व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा
नागालैंड के 10 सिविल जिलों में रक्षा जिले में शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.
बिहार के अलग-अलग जिलों में बुधवार की शाम 7:00 बजे से लेकर 10 मिनट 7:10 तक ब्लैकआउट होगा, इस दौरान सभी लाइटों को बंद करके वॉर लाइट सिचुएशन से बचने की तैयारी की जाएगी.
लखनऊ में हवाई हमले के सायरन बजाने के साथ भीड़ नियंत्रण का अभ्यास होगा.
यूपी में 19 उच्च जोखिम वाले स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहाँ समय समय पर जिले में बजेगा सायरन.
Operation Sindoor: कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह? जिन्होंने खोली पाकिस्तान की पोल