ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ताजा टी20I रैंकिंग जारी की है जिसमें ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.

दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन से नंबर-1 ऑलराउंडर का ताज छिन गया है.

शाकिब की जगह अफगानिस्तान के 39 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए है. 

मोहम्मद नबी ने टी20 फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका इनाम उन्हें आईसीसी की ओर से मिला है. 

ऑलराउंडरों की T20I रैंकिंग अपडेट करने से पहले नबी तीसरे स्थान पर थे. रैंकिंग अपडेट करने के बाद वे 231 रेटिंग अंक के साथ नंबर 1 पर पहुंच गए. 

बता दें कि मोहम्मद नबी ने T20I में अफगानिस्तान के लिए 115 पारियों में 2123 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 फिफ्टी भी लगाई है. 

नबी ने T20I में गेंद से भी कमाल दिखाया है, उन्होंने 115 पारियों में 95 विकेट चटकाए है, इस दौरान उनका         बेस्ट प्रदर्शन 4/10 रहा है.      

T20 World Cup 2024: ये 5 बल्लेबाज काट रहे भौकाल, किसने ठोके सबसे ज्यादा रन?