Corona जैसी महामारी बना Monkeypox, 13 देशों में 14,000 केस, 542 मौत

एमपॉक्स (Mpox) के प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने बीते बुधवार वैश्विक आपातकाल की घोषणा की है.

एमपॉक्स जिसे मंकीपॉक्स के नाम से भी जानते हैं. अफ्रीकी देशों में मंकीपॉक्स मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

अफ्रीका के 13 देशों में मंकीपॉक्स के 14,000 मामले और 524 मौतें दर्ज की गई है.

पिछले तीन वर्षों में दूसरी बार मंकीपॉक्स आपातकाल घोषित किया गया है

इससे पहले साल 2022 में मंकीपॉक्स वैश्विक आपातकाल घोषित किया गया था.

मंकीपॉक्स से महिलाओं और 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा खतरा है.