राजधानी रायपुर में चलेगी मोनो रेल, मास्को से आएगा सर्वे दल

राजधानी Raipur की बढ़ती जनसंख्या के साथ ही कनेक्टिंग शहर भिलाई और नवा रायपुर को लेकर मास्को का एक प्रतिनिधिमंडल लाइट मैट्रो और मोनो रेल की संभावना तलाशने रायपुर आ रहा है.

इसके लिए मास्को से लगभग 32 रिसर्च स्कॉलर्स की टीम राजधानी सर्वे के लिए आएगी.

इसके लिए मास्को के इकॉनॉमिक एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स तथा डिपार्टमेंट ऑफ एक्सटर्नल ने नगर निगम को 35 अलग-अलग बिंदुओं में जानकारी उपलब्ध कराने पत्र भेजा है.

जानकारी के मुताबिक महापौर एजाज ढेबर को पिछले साल अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह मास्को में हुए इन्टरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट में बतौर स्पीकर उन्हें आमंत्रित किया गया था. इसमें उन्होंने अर्बन रेल ट्रांसपोर्ट विषय पर अपनी बात रखी थी.

इस पर मास्को के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सटर्नल ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर राजधानी में लाइट मैट्रो और मोनो रेल प्रोजेक्ट पर लगभग 500 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने की योजना से अवगत कराया था.

इसी योजना को आगे बढ़ाने 27 जनवरी को मास्को से नगर निगम को पत्र आया है. महापौर ने कहा कि रुस और भारत की मित्रता की दशकों से है. इसे ध्यान में रखकर रूस इस प्रोजेक्ट को यहां शुरू करने से पहले सर्वे करना चाह रहा है.  इस सर्वे टीम में मास्को के अलावा अन्य देशों के भी प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे.

Budget 2024: इंदिरा गांधी के कार्यकाल का ये बजट कहलाता है ‘ब्लैक बजट’…