हर महीने की इनकम 2 करोड़... ये Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, जानिये Net Worth

बॉलीवुड की सबसे एजुकेटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल ये हसीना सुपर लग्जरी लाइफ जीती हैं.

पर्दे से दूर रहने के बावजूद ये अभिनेत्री हर महीने 2 करोड की कमाई करती है. जानते हैं ये कौन हैं?

हम बात कर रहे अमीषा पटेल की जो एक फेमस, सक्सेसफुल और अमीर अभिनेत्री है. उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है

इसी के साथ अमीषा काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं और वे नेटवर्थ में कैटरीना कैफ को मात देती हैं.

– सुपर लग्जरी लाफ जीने वाली ये एक्ट्रेस हर महीने 2 करोड़ की कमाई करती हैं.

– दरअसल वे ब्रांड एंडोर्समेंट, ट्रेड प्रमोशन के साथ-साथ अपने प्रॉपर्टी के रेंट से लाखों नहीं बल्कि करोड़ो में कमाई करती हैं.

– उन्होंने गदर 2 के लिए 50 लाख रुपये फीस वसूली थी.

अमीषा पटेल की नेटवर्थ 32 मिलियन डॉलर यानी 265 करोड़ रुपयों से ज्यादा है.